सोनभद्र / लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के कारखाना प्रबंधक एस के द्विवेदी द्वारा बताया गया कि लैंको अनपरा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत अनपरा परिक्षेत्र में सात आर ओ प्लांट का संचालन किया जाता है । एक आर ओ प्लांट अनपरा गांव में स्थापित है । 17 मार्च को रात में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अनपरा गांव के आर ओ प्लांट में पाइपलाइन को नष्ट कर दिया । जिससे जल आपूर्ति बाधित हो गई । इसके पूर्व भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है । त्योहारों के समय मैं असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार इस तरह की असामाजिक कृत्य की वजह से आम ग्रामीण जनों को शुद्ध पेयजल नहीं प्राप्त होने पर काफी रोष है ।