चहनियां।चंदौली/ वाराणसी में 9 अक्टूबर को होने वाले महासम्मेलन को लेकर श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में विशाल क्षत्रीय महासम्मेलन होने जा रहा है । इसके लिए संगठन के लोग गांव गांव घूमकर बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए आमंत्रण पत्र दिये ।
श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष व सेवड़ी ग्रामपंचायत के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी के नेतृत्व में 9 अक्टूबर को पूर्वांचल स्तर का क्षत्रीय महासम्मेलन होने जा रहा है । जिसको लेकर जनपद के हर ब्लाकों में बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है । गुरुवार को इस ब्लाक के बलुआ,सराय,डेरवा,महुअर,जुड़ा हरधन,नाथुपुर,कैथी ,रामगढ़, प्रभुपुर,भलेहटा,हुदहुदीपुर आदि गांवो में सम्पर्क किया गया । कार्यक्रम में दूरदराज से आये बुजुर्गों व समान्नित क्षत्रियों को सम्मानित किया जायेगा । फारवर्ड में दबे कुचले लोगो के उत्थान के विषय मे चर्चा होगा ।
इस दौरान मेजर जनरल कमल सिंह, जनमेजय सिंह, संजीव सिंह, बिनोद सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह, बिपुल सिंह, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।