*स्वच्छता के साथ पढ़ लिखकर बच्चे परिवार और जनपद का नाम करें रोशन -श्रीमती राजकुमारी राठी*
भदोही :–जिलाधिकारी की माता श्रीमती राजकुमारी राठी जी ने धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय चक किशुनपुर में छात्रों के लिए मिठाई, स्टेशनरी , खिलौने लेकर पहुंची तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने ने बच्चों से बात की और काफी समय उनके साथ व्यतीत किया।
कुछ बच्चे उनसे लिपट गए तो एक छोटी बच्ची को उन्होंने गोद में उठाकर दुलारा। उन्होने छात्रों को स्वच्छता का महत्व सिखलाते हुए पढ़ लिखकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।उन्होंने बताया की आकांक्षा समिति के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों के उत्थान सहित मिठाई, स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाते है। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के साथ चॉकलेट, मिठाई, फल, कलर बुक छात्रों को वितरित किया।