अपूर्ण सामुदायिक शौचालय 15 अगस्त तक पूर्ण न होने पर होगी कार्यवाही -जिलाधिकारी 

Spread the love

शौचालय निर्माण में शिथिलता बरतने पर भदोही एडीओ का वेतन रोकने सहित सम्बंधित सेक्रेटरी पर कार्यवाही का डीएम ने दिया आदेश  

सभी पंचायत भवनों पर लाइटिंग एवं तिरंगा फहराया जाना हो सुनिश्चित -डीएम 

भदोही / जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में सामुदायिक शौचालय निर्माण व संचालन के प्रगति पर बल देते हुए डीपीआरओ राकेश यादव ने बताया कि कुल 773 सामुदायिक शौचालय के सापेक्ष 134 अपूर्ण है जिनमें नींव स्तर पर 49 तथा 50% पूर्णता की स्थिति में 62 सामुदायिक शौचालय अपूर्ण है। भदोही विकासखंड में सामुदायिक शौचालय निर्माण में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत का वेतन रोकने का निर्देश दिया तथा साथ ही साथ सभी जिम्मेदार सेक्रेटरी  व प्रधान को नोटिस भेजने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने जनपद के सभी छह विकास खंडों में अर्ध निर्मित /अपूर्ण शौचालय को 10 दिन में तथा भूमि विवाद की स्थिति वाले शौचालयों को 20 दिन में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। सभी अपूर्ण शौचालय 15 अगस्त तक निर्मित हो जाने चाहिए 15 अगस्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा स्वयं शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया जाएगा ।सामुदायिक शौचालयों का  स्वयं समूह द्वारा सही ढंग से क्रियाशील या संचालन न होने की स्थिति में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को पेमेंट रोकने का निर्देश दिया, संचालन की सत्यापन के बाद ही समूह को पेमेंट किया जाएगा ।विगत दिनों सरोरी ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय की बदतर स्थिति पाए जाने पर संबंधित सेक्रेटरी पर कार्यवाही करते हुए प्रधान को नोटिस दिया गया है । जिलाधिकारी ने सभी पंचायत भवनों पर 11 से 17 अगस्त तक लाइटिंग लगाने का निर्देश दिया तथा 13 से 15 अगस्त के बीच में सभी सरकारी ,अर्ध सरकारी, संस्थाओं पर तिरंगा फहराया जाना सुनिश्चित किया जाए ।

बैठक में ओडीएफ फेस-2 योजना अंतर्गत नवसृजित परिवारों को शौचालय निर्माण तथा लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि अवमुक्त किए जाने ,व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति पर समीक्षा की गई ।जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी को जनपद की आवश्यकता एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर वित्तीय नियमों का पालन करते हुए कार्यालय उपकरण क्रय करने हेतु अधिकृत किया गया है । जिलाधिकारी ने सभी पंचायत भवनों पर पंचायत सहायकों द्वारा  जनता के सभी विभागों के शासकीय कार्यों को क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करने पर बल दिया गया । बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी ,एडीओ , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला समन्वयक स्वच्छता ,पंचायत सहायक ,खंड प्रेरक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.