*जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षक,लेखपाल,ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी,पंचायत सहायक सहित सभी प्राथमिक,माध्यमिक व डिग्री कॉलेजों से एक शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में हो रहे हैं प्रशिक्षित-डीएम*
*आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई०ई०सी० मैटेरियल वितरित कर मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण*
भदोही / जनपद में आपदा से बचाव व जागरूकता हेतु जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी,पंचायत सहायक सहित सभी प्राथमिक ,माध्यमिक व डिग्री कॉलेज प्रत्येक से एक शिक्षक को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के प्रथम चरण के प्रथम दिन विकासखंड भदोही सभागार,में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भदोही एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील भदोही के समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं विकासखंड भदोही के समस्त पंचायत सचिव, प्रधान एवं पंचायत सहायकों के लिए विभिन्न आपदाओं (दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव-जनित) से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई० ई० सी० मैटेरियल आदि भी वितरित किये जा रहे है ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसीलों एवं ब्लाकों हेतु नामित कार्यक्रम संयोजक, तहसीलदार भदोही संजय कुमार एवं विनोद कुमार खण्ड विकास अधिकारी भदोही की उपस्थिति एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अरशी खान के समन्वय में आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम चरण के 05 दिवसों में नियोजित है । प्रथम चरण में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देशय श्रंखलाबद्ध तरीके से नए प्रशिक्षत ट्रेनर तैयार करने का भी है, जिससे कि आपदा प्रबंधन उपायों एवं शासन द्वारा आपदा राहत कार्यक्रमों एवं प्रयासों का प्रचार-प्रसार कर जन चेतना को बढ़ाया जा सके । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी अपने कार्यस्थलों पर वापस जाकर अपने सहकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे ।