जिलाधिकारी ने कार्यों में शिथिलता पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाई कड़ी फटकार

Spread the love

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक संपन्न

चंदौली/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें छोटी से छोटी खामियों को भी नजर अंदाज न किया जाए तथा भारत निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उनका पूर्णतः पालन कराया जाए। 

उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाय। अपने-अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर ली जाय। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो तत्काल संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसकी पूर्ति करा ली जाए, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं विघ्नरहित ढंग से संपन्न कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा सभी बूथों पर साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाए तथा बूथों के आसपास अच्छे ढंग से फॉगिंग करा दी जाए। कहा कि बूथों पर लाइट/प्रकाश, शौचालय, छाया, रैंप आदि की व्यवस्था रखी जाए। क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट ऐसे बूथों की अपने पास लिस्ट अवश्य रखे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.