गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गए माल के भाड़े पर अनुदान सहित अन्य आयात-निर्यात हेतु हुई गहन समीक्षा
चंदौली, जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला यूजर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गए माल के भाड़े पर अनुदान सहित अन्य आयात-निर्यात हेतु गहन समीक्षा बैठक की। कहां कि अनुदान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग श्रेणी के समस्त औद्योगिक इकाइयों को उनके द्वारा उत्पादित माल को निर्यात हेतु इनलैंड कंटेनर डिपो/कंटेनर फ्रेट स्टेशन के माध्यम से ग्रेटवे एयरपोर्ट तक भेजे जाने पर भाड़े में किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु भाड़े का 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान की जाएगी। निर्यातक को प्रतिवर्ष अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये तक अनुदान अनुमन्य है।
प्रदेश के निर्यातकों को त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यातकों के लिए विपणन सहायता कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। जनपद में काला धान की खेती को बढ़ावा देने व आयात-निर्यात के लिए बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश संबंधित विभाग एवं एक्सपोर्टर को दी। गुणवत्ता के साथ काला चावल की पैकेजिंग करते हुए सोशल प्लेटफार्म अमेजॉन फ्लिपकार्ट सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयात-निर्यात हेतु बेहतर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उपायुक्त उद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, काला चावल समिति के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।