वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कैम्प कार्यालय सभागार में विद्युत, सड़क, नाली, सीवर आदि विभागों की विभिन्न समस्याओं के कम्प्लायंस किये जाने से सम्बन्धित कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कोआर्डिनेशन से कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता पर यह प्रयास किया जाना चाहिए कि जनता को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान जनपद की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत जनता द्वारा की गयी शिकायतों के निस्तारण समय से कराये जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं, नगर निगम, वीडीए, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, आरईएस, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत व अन्य विभागों को शिकायतों का निस्तारण करने के लिए तिथि निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।