जनपद के सभी छठ घाटों पर बेहतर सफाई के साथ प्रकाश तथा चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय- जिलाधिकारी

Spread the love

*छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर जनपद के पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट का आई०जी० मोहित गुप्ता, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा*

चन्दौली। आई०जी० मोहित गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने पश्चिमी वाहिनी गंगा नदी के बलुआ घाट पर पहुंच कर साफ-सफाई, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आई० जी० ने बताया कि बलुआ छठ घाट की साफ साफ सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। उन्होंने छोटी मोटी कमियां रह गई है उनको आज ही पूर्ण करने के साथ महिला चेंजिंग रुम, शौचालयों के संकेतांक लगाने व सुरक्षा के दृष्टिगत महिला चेंजिंग रुम के पास महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि छठ पर्व को जनपद में हर्षोल्लास एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने को जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, जल के अन्दर बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं लाउडस्पीकर, खोया पाया केंद्र चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी व्यवस्था को तत्काल पूरा कर लेने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पी डी डी यू नगर तथा अन्य संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय पर्व को देखते हुए छठ घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाकर समय-समय पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होती रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में मानसरोवर घाट की सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई थोड़ी बहुत जो कमियां है उनको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसी क्रम में जनपद के अन्य पूजा घाट जहा पर हम लोग नही पहुंच पा रहे है वहा पर उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से व्यवस्था कराई जा रही है ताकि किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि जनपद में पर्व को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए जनपद  में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, अधि०अधि० पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.