विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Spread the love

सोनभद्र/जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की, इस दौरानजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि विभिन्नविभागों की योजनाओं,परियोजनाओं की आनलाईन इंटीग्रेटेड माध्यम से सी0एम0डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी,शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की समीक्षा प्रत्येक माह सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर की जायेगी, विकास कार्योंं हेतु नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं कानून व्यवस्था
हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं राजस्व सम्बन्धी प्रोजेक्टों की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी होंगें। सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा करवाने हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तकनीकी
नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों की सी0एम0 डैशबोर्ड पर
उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सड़कों के निर्माण कार्यों
के प्रगति की समीक्षा के दौरान सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी, जिसमंे तेजी लाने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास
योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तो प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक (डूडा) को तेजी लाने के निर्देश दियें,


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र,
जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला
सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.