विश्व शौचालय दिवस पर “हमारा शौचालय : हमारा सम्मान” अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

Spread the love

19 नवंबर वर्ल्ड टॉयलेट डे का शुभारंभ, समापन मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को

आइये, हम सभी मिलकर खुले में शौच से मुक्त की स्थिति को बनाए रखें ।गरिमा और स्वास्थ्य के लिए समुदाय में शौचालय प्रयोग का बढ़ावा दें – डीएम

शौचालय निजता, सुरक्षा और गरिमा प्रदान करते हैं, विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं में उत्पीड़न के जोखिम को काम करता है -सीडीओ

भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस ( वर्ल्ड टॉयलेट डे- 2024) अभियान का शुरूआत किया गया, साथ ही जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

विश्व शौचालय दिवस अभियान के नोडल अधिकारी डीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ल्ड टायलेट डे-2024 प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को आयोजित किया जाता है,जिसका मुख्य उदेश्य लोगों में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुंच हेतु जागरूक करना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदेश में ओ०डी०एफ० स्टेटस की निरन्तरता बनाये रखना, जिसके लिये प्रदेश के सभी जनपद से यह अपेक्षा है कि व्यक्तिगत शौचालय के वास्तविक गैप को चिन्हित कर समस्त शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय सुविधा उपलब्ध करायी जायगी साथ ग्राम स्तर पर कैम्प आयोजित कर व्यक्त्तिगत शौचालय हेतु रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलायी जाए तथा सभी सम्बन्धित शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय स्वीकृति पत्र वितरण किया जाए।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड टायलेट डे को “हमारा शौचालयः हमारा सम्मान” अभियान के नाम से चलाया जा रहा है। इसकी शुरूआत आज वर्ल्ड टायलेट डे- (19 नवम्बर, 2024) को हो रही है तथा इसका समापन मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर, 2024) को किया जायेगा। स्वच्छता एवं मानव अधिकार में गहरा सम्बन्ध है और यह महिलाओ की निजता के सार्वभौमिक अधिकार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण को शौचालय सुविधा की उपलब्धता के उचित उपयोग को आन्तरिक रूप से जोड़ती है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर वर्ल्ड टायलेट डे
अभियान के दौरान निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित किया जाए। व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जाए।
ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता तथा विकास खण्ड/जनपद स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा प्रतियोगिता उपरान्त विजेता ग्राम पंचायत एवं ब्लाक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए। अन्तविभागीय बैठक का आयोजन, किया जाए तथा पेयजल / शिक्षा/महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग / ग्राम्य विकास विभाग के साथ प्रभावी कन्वर्जेस सुनिश्चित किया जाए तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों स्कूलो. पी०एच०सी०, सी०एच०सी० इत्यादि संस्थाओं में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, साथ ही सामुदायिक शौचालयों हेतु पानी की उपलब्धता की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाए। वाटर टेस्टिंग (Bacterial Contamination like E-coli) की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, जिससे असुरक्षित पेयजल से होने वाली वीमारियों से बचाव हो सके। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 7 नवम्बर, 2024 के क्रम में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर, 2024 को किया जाए।अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को चिन्हित कर उन्हे क्रियाशील बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक,पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी, डीआईओ डॉ पंकज कुमार, जिला स्वच्छता कोऑर्डिनेटर डॉ सरोज पांडेय, प्रत्येक विकासखंड से तीन सचिव, तीन ग्राम प्रधान व तीन पंचायत सहायक भी ने भी प्रतिभाग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.