चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने तहसील परिसर में बने निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के अपग्रेडेशन की जानकारी लेने के साथ ही बूथवार बनाए गए अभिलेखों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन फिडिंग नहीं दिखाने पर ऑपरेटर पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। जिस पर ऑपरेटर ने कहा कि बीएसएनल का सर्वर डाउन चल रहा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, तहसीलदार सुरेश चंद्र मौजूद रहे।