सहकारी समिति कबीरपुर धान क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Spread the love

*पारदर्शिता के साथ खरीद में लाएं तेजी जिलाधिकारी* 

*धान बेचने में किसानों को न हो परेशानी- जिलाधिकारी

*किसानों के धान का भुगतान शासन के टाइमलाइन के अंदर करने के लिए डिप्टी आरएमओ को किया निर्देशित* 

*चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सहकारी समिति कबीरपुर में धान खरीद हो रहे का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बारीकी से जांच की। जांच के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए किसानों को बैठने पानी सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी में क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीद हुए धान को तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए रखा जाय। क्रय केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। धान खरीद के लिए जनपद में पर्याप्त बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित रहे इसके लिए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से डिमांड सुनिश्चित करते रहे। 

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के अंत में सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों का धान की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाए नमी मापक यंत्र का उपयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित हो। 

उन्होंने किसानों के धान का भुगतान शासन के टाइमलाइन के अंदर भुगतान करने के लिए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धन केंद्र पर विक्रय के लिए ले गए धान की गुणवत्ता को देखा और क्रय किए गए धान की बोरियों का वजन कराया।किसानों के बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित करने की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिन कृषकों का धान की खरीद हो चुकी है सभी किसानों के खाते में 48 घंटे के अंदर धनराशि भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में किसानों का शोषण न हो, यदि शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनूप श्रीवास्तव, क्रय केंद्र प्रभारी एवं विक्रय कर रहे किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.