जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह ऋण मेला का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया

Spread the love

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र राबर्ट्सगंज शाखा में स्वयं सहायता समूह ऋण मेला का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 18 स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को 27 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया। डीएम ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो रोजगार करने हेतु आज ऋण प्राप्त हुआ है, उसके माध्यम से वह अपने नये रोजगार की शुरूआत करें और स्वयं स्वावलम्बी बनें। अपने रोजगार को आगे बढ़ाते हुए अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनें। 

डीएम ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा शत-प्रतिशत स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है, यह बहुत ही अच्छी शुरूआत है, इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य बैंकों द्वारा भी इसी प्रकार से स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि समूह की महिलाएं रोजगार कर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम का संचालन बैंक शाखा प्रबन्धक अनिल कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर जोनल प्रबन्धक विमल कुमार ठाकुर, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सदर उत्कर्ष सक्सेना, अग्रणी जिला प्रबंधक, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीएमएम पुनीत कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, बैंक सखी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.