चन्दौली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नवीनीकृत सकलडीहा शाखा का उद्घाटन जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे का स्वागत यूनियन बैंक के वाराणसी अंचल के प्रमुख,धीरेन्द्र जैन एवं चंदौली क्षेत्र के प्रमुख, संजीव कुमार ने किया।
उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे जी ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जनपद की अग्रणी बैंक है और सरकारी योजनाओ को ग्राहकों तक पहुंचाने में हमेशा आगे रहा है। विदित हो कि, बैंक की शाखा का नवीनीकरण करने से ग्राहकों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर पंकज कुमार (उप क्षेत्र प्रमुख, चंदौली), श्रीमती ज्योति आराधना (उप क्षेत्र प्रमुख, चंदौली), संतोष कुमार (शाखा प्रमुख, सकलडीहा) और क्षेत्रीय कार्यालय से आए हुए अधिकारीगण एवं अन्य शाखाओं से आए हुए शाखा प्रमुखों संग शाखा व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, बी डी ओ कृष्ण कांत सिंह, पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे, गिरधारी कुमार जायसवाल, वशिष्ठ सिंह, श्री नीतेश कुमार जायसवाल हैं।