प्रशासन आपके द्वार की भावना को ग्राम चौपाल लगाकर किया गया साकार- जिलाधिकारी

Spread the love

जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित हुआ “ग्राम चौपाल’’ 

 ग्राम चौपाल आयोजित कर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं का किया गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

भदोही / जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गॉव की समस्याए, गॉव में समाधान) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

सुरियावां विकास खंड के मर्दनशाहपुर व कौड़र में जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक डीआरडीए,विकास खण्ड अभोली में वीरभद्रपट्टी व बौरीबोझ में सहायक श्रम आयुक्त सहकारिता व जिला पंचायत राज अधिकारी, विकास खण्ड ज्ञानपुर के सहसीपुर व जियनपुर में जिला उद्यान अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी,विकास खण्ड औराई के मोहम्मदपुर व पिलखिनी में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व अपर जिला पंचायत राज अधिकारी,विकास खण्ड डीघ के शिवनाथपुर बहुपुरा में जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी, विकास खण्ड भदोही के परसोत्तमपुर व दरीबपुर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल गॉव की समस्याए गॉव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास खण्डो के दो-दो ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। ग्राम चौपाल की शुरूआत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये कार्याे के निरीक्षण से हुई जिसमें अमृत सरोवर का अवलोकन करते हुए मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों से संवाद करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये जाने वाले कार्य, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाईटो, सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क सम्पर्क मार्ग, गौआश्रम स्थल, एम0डी0एम0, संचारी रोग, टीकाकरण, वृद्धा एवं विधवा, विकलांग पेंशन आदि विकास योजनाओं का सत्यापन किया गया। जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े प्राकृतिक एवं आरगैनिक खेती, हर घर, नल से जल तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने प्रत्येक विकास खण्ड के लिए नामित अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनचौपाल में आज आये शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कर अवगत कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.