चंदौली/ लोकसभा चुनाव को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पूर्ती विभाग एवं गैस एजेन्सी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के तहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गैस सिलेंडर पर 1 जून मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगाकर गृहस्थ महिलाओं मे जागरूकता लाई जा रही है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे स्वयं गैस सिलेण्डर पर 1 जून मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगाकर लोगों में यह संदेश दिया। इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय से गैस एजेंसियों की मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। मतदाता जागरूकता वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों-घरो तक भ्रमण कर गृहस्थ महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्याययिक के एस पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं खाद्य एवं रसद विभाग के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।