100 सैया चिकित्सालय को और अधिक प्रभावी व क्रियान्वयन बनाने का दिया निर्देश- जिलाधिकारी

Spread the love

स्टाक दवाओं की अनुपलब्ध सूची, एक वार्ड में दो बेड पर फैन, स्टूल व मरीज इंस्टुमेंट न दिखने पर व्यक्त की नाराजगी

भदोही:- 100 सैया चिकित्सालय का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में औषधि कक्ष के बाहर लगे सूची में 243 दवाएं नाम अंकित है। परन्तु कक्ष में उपलब्घ दवाओं की सूची नही पायी गयी तथा डिस्पोजल डक्टबीन भी नही रखा गया था। निरीक्षण भ्रमण के दौरान एक कक्ष में दो बेड लगे थे लेकिन कमरें में न तो फैन, स्टूल था ना तो भर्ती मरीजों के चिकित्सकीय इंस्टुमेंट भी नही थे तथा दरवाजा टूटा पाया गया। ओ0पी0डी0 के निरीक्षण में नेत्र विशेषज्ञ डॉ0 स्वर्णिमा द्वारा 26 मरीज व एम0डी0पैथलॉजी डॉ0 अखिलेश द्वारा 20 मरीज देखे गये। निरीक्षण के क्रम में चिकित्सालय को प्राप्त 192 चिकित्सकीय उपकरण अनस्टॉल पाये गये, जिनको क्रियाशील होना चाहिए था। उपकरणों के क्रियाशील न होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जॉच हेतु तीन सदस्यीय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार सिंह, महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ0 राजेन्द्र सिंह व 100सैया चिकित्सालय अधीक्षक डॉ0एस0के0पाल टीम गठित करते हुए अनस्टॉल उपकरणों की क्रियाशीलता, उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन करते हुए 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य सहायक उपकरणों की उपलब्घता पर बल दिया गया। उन्होंने डॉक्टरों, पैरामेडिकल आदि कर्मियों को निर्धारित समयावधि तक सेवा समपर्ण व मानवता के दृष्टिगत भाव से ड्यूटी करना चाहिए। मरीजों की आशाओं व आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु शत्-प्रतिशत सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। ईश्वर के बाद धरती पर डॉक्टर का ईश्वर का ही रूप माना गया है। इसलिए नैतिक चिकित्सकीय भाव से मरीजों की सेवा करनी चाहिए। निरीक्षण में कमी सभी पाये गये, सभी बिन्दुओं पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को अविलम्ब निस्तारित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.