सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बसपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर जिलाध्यक्ष बी सागर के अध्यक्षता में आहूत की गई मुख्य अतिथि घनश्याम चंद्र खरवार, अमरेंद्र बहादुर राजू गौतम विशिष्ट अतिथि पन्नालाल ,सत्यनारायण पूर्व विधायक निशांत कुशवाहा राम विचार गौतम संजय गौड़ रहे ।बैठक का संचालन पन्नालाल ने किया। मुख्य अतिथि घनश्याम चंद्र ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पार्टी ही नहीं एक विचारधारा है विचारधारा कभी मरती नहीं संतो महापुरुषों द्वारा चलाए गए विचारधारा को परम आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है ।अमरेंद्र बहादुर भारतीय ने कहा कि वर्तमान मैं चल रही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार देश की जनता के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है जो धर्म जाति मजहब के मुद्दों में उलझा करके बेरोजगारी जैसी समस्या से देश के जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है चारों तरफ भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार बेरोजगारी भुखमरी बढ़ती जा रही है ऐसी सरकारी दीमक की तरह होती हैं जो देश को अंदर से खोखला बना रहे हैं। राजू गौतम ने कहा कि बीएसपी के नेतृत्व में सरकार सबसे गरीब व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाने का काम किया बसपा सरकार में तरह तरह की योजनाओं को चला कर के सभी जाति धर्म के लोगों को लाभ पहुंचाया कई लाख लोगों को नौकरी दे करके बेरोजगारी को दूर करने का काम किया किसान मजदूर नौजवान सभी खुशहाल रहा करते थे स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा काम किया गया।
बी सागर ने कहा कि बसपा शासनकाल में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हुआ करती थी गरीब से गरीब व्यक्तियों का भी सुनवाई किया जाता था अपने आपको बहन बेटियां सुरक्षित महसूस करती थी अपराध पर नकेल रहता था गुंडे माफिया कोसों दूर भागने का काम किया करते थे या तो जेल में रहते थे या प्रदेश छोड़कर भाग जाते थे बैठक में उपस्थित लोग अविनाश शुक्ला, प्रेमनाथ गौतम, जमुना चौधरी , परमेश्वर भारती ,शिव कुमार गौड़ ,विक्रम पटेल, अवधेश विश्वकर्मा, भगवानदास भारती, चुनमुन प्रधान ,अनिल मौर्या, धर्मेंद्र भारती ,शंकर प्रसाद, ओ पी मौर्या लक्ष्मण भारती फूल मोहम्मद राजकुमार भारती मनोज कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला कमेटी में परिवर्तन करते हुए डा० रामअवतार चौहान को जिला महासचिव, बलवंत रंगीला को जिला आईटी सेल मीडिया प्रभारी, अमन मौर्य को जिला कार्यालय प्रभारी, मुन्ना लाल भारतीय जिला विधानसभा सचिव, बाबूलाल गुप्ता को जिला विधानसभा सचिव बनाया गया।