जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

रुचि के अनुसार चुने कैरियर : मनोज वर्मा

लखनऊ/ जिला युवा अधिकारी विकास सिंह के निर्देशानुसार एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट लखनऊ के विवेकानंद सभागार में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मनोज कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल अभियान युवा विभाग भी उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं को बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं के राजनीति में आने की भावना जागृत होती हैं तथा युवा संसद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपने विचार रखने की स्वतंत्रता मिलती है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने देश के विकाश पर चर्चा की तथा युवाओं को आपकी रुचि के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक मनोज वर्मा ने विद्दार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्दार्थियों को उस छेत्र में अपना करियर बनाना चाहिये जिसमें उनकी रुचि हो. उन्होंने कहा कि छात्रों को जिंदगी में आ रहे उतार चढाव से नहीं डरना चाहिये हमेशा संयम बनाए रखना चाहिये।
युवा संसद चार सत्रों में हुई । प्रथम सत्र में मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण एवम उसकी उपयोगिता ,विषय पर चर्चा करते हुए पंजीकरण कराए गए। द्वीतीय सत्र में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे युवाओं द्वारा  नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल संसद सत्र का आयोजन हुआ, जिसमे युवा लोक सभा अध्यक्ष , युवा प्रधानमंत्री ,युवा विपक्षी नेता एवं बिस सत्ता पक्ष युवा सांसद तथा दस विपक्ष युवा सांसद द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा नारी शक्ति विषय पर चर्चा की गई ।
अंत में अतिथियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरुस्कार भेट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष सिंह चौहान उपाध्यक्ष द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.