लखनऊ/ नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव 2024 के अंतर्गत युवा आवाज़, राष्ट्र के लिए जुड़ाव व सशक्तिकरण की दिशा में परिवर्तन थीम पर आधारित वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद हरदोई, उन्नाव, बाराबंकी एवं लखनऊ के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस वर्चुअल प्रतियोगिता के लिए तीन विषय निर्धारित किए गए थे, जिसमें प्रथम भारत को वैश्विक नेता बनना, दूसरा आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत तक, तथा तीसरा विषय हमें भविष्य के लिए सशक्त बनाना था। इन विषयों पर प्रतिभागियों ने जनपद वार अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अच्युत त्रिपाठी, संजीव कुमार, आलोक राजा, राज दीक्षित, एवं दुर्गेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने दिशा निर्देश के अनुसार प्रतिभागियों को अंक प्रदान किये। संकलित अंकों के आधार पर प्रथम दो प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें लखनऊ से क्रमशः प्रथम स्थान पर मृणाली दीक्षित,एवं दूसरे स्थान पर सात्विका तिवारी रही । इसी प्रकार बाराबंकी जनपद से क्रमशः सूर्यांश शर्मा, ऋषभ ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जनपद उन्नाव से प्रथम स्थान ऋषि वैभव मिश्रा, द्वितीय स्थान प्रतिष्ठा त्रिपाठी को प्राप्त हुआ। हरदोई जनपद से प्रथम स्थान शिवानी मिश्रा को द्वितीय सृष्टा अवस्थी को मिला। इन सभी जनपदों के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव 2024 की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।