सोनभद्र। जनपद स्तरीय एचएमआईएस प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शनिवार को सीएमओ डॉ0अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। उक्त प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में राज्य एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डी०पी०एम०, एन०एच०एम०, प्रतिनिधि यू०पी०टी०एस०यू०, तथा सभी ब्लाकों के अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी, बी०पी०एम०, एम०सी०टी०एस० आपरेटर उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधीक्षक, सामु०स्वा० केन्द्र, घोरावल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। एच०एम०आई०एस० प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में एच०एम०आई०एस० एवं ई-कवच पोर्टल पर प्रशिक्षण एवं ब्लाकवार प्रगति रिपोर्ट एवं अपडेशन की गहन समीक्षा की गयी। साथ ही एच०एम०आई०एस० एवं ई-कवच पोर्टल पर पाई गई कमियों को दूर करते हुए ब्लाकवार डेटा वैलीडेशन कमेटी की बैठक 10 दिवस के अन्दर कराकर शत् प्रतिशत अपडेशन कराने के लिए निर्देशित किया गया।