नौगढ़ में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

Spread the love

*जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

चंदौली/ सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्तoराo अभय पांडेय द्वारा नौगढ़ तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये। 

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 मामले आए जिसमें से 03 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। और 04 शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी नौगढ़, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एआर कोआपरेटिव, एक्सईएन चन्द्र प्रभा, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.