आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुकूट में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

Spread the love

 रेणुकूट। हिण्डालको द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान विद्यालय सहित जनपद के 8 विद्यालयों के 24 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 9 से 12 के स्तर पर सम्पन्न होने वाली इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित भाषण, क्विज तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जनपद नोडल अधिकारी एवं मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री विजय भागवत पाटिल, उप- प्रधानाचार्य, आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट व श्री बुलबुल मिश्र, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय, झारो कला ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय की संगीत षिक्षिका ज्योति मिश्रा के निर्देषन में विद्यार्थियों ने खूबसूरत गणेश वन्दना प्रस्तुत की। शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, शशांक शेखर तिवारी व शिक्षिका डॉ. स्मिता सिंह ने प्रतियोगिता का संयोजन संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के आरम्भ में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता व उसके नियमों से परिचित कराया गया। 

   पोस्टर प्रतियोगिता में सन्त फ्रांसिस स्कूल, अनपरा की कक्षा 11 की छात्रा निहारिका सिंह ने  प्रथम, आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकुट के कक्षा 10 के छात्र आर्यन पठान ने द्वितीय तथा ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल, रेणूकूट के कक्षा 10 के छात्र करन गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण  प्रतियोगिता में आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट की कक्षा 10 की छात्रा दिव्यांषी चौबे ने प्रथम, डी0सी0 लेविस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट के कक्षा 9 के छात्र अर्जुन अजय सिंह ने द्वितीय तथा आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर के कक्षा 10 के छात्र रूद्राक्ष सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर के कक्षा 10 के छात्र श्रीपद बल्लभ ने प्रथम, सन्त फ्रांसिस स्कूल, अनपरा के कक्षा 11 के छात्र सुषांत सिंह ने द्वितीय तथा आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट की कक्षा 11 की छात्रा श्रुति शाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार की धनराषि उ0 प्र0 परिवहन विभाग द्वारा उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। 

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती ज्योति वर्मा, राजकीय बालिका उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय, झारो कलां, अरविन्द तिवारी, आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुसागर, श्रीमती प्रीती मौर्या, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल, रेणूकूट तथा आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट की श्रीमती प्रियांशु सिंह, श्रीमती मीरा जायसवाल व श्री जलज मालवीय रहे। श्री ब्रजेश कुमार शुक्ला ने गणक की भूमिका अदा की। राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होने वाली इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ – साथ अन्य विद्यालयों से आए शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.