रेनुकूट। हिंडाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में जिला स्तरीय बैडमिन्टन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अन्डर-19 बालक वर्ग में 5 टीम, बालिका वर्ग में 3 टीम, अन्डर-14 बालक वर्ग में 2 टीम, बालिका वर्ग में 3 टीम ने प्रतिभाग किया। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अन्डर-19 व अन्डर-14 में बालक वर्ग में 1-1 टीम ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल जी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका दोनो वर्गों में शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, ओबरा ने प्रथम व ओबरा इण्टर कालेज, ओबरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल तथा खेल शिक्षक एचएन सिंह व जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पन्न कराई गई।