खरगोन।एनटीपीसी खरगोन ने जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से शौर्य क्रीडांगन में जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया, जिसमें 36 स्कूलों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। एथलेटिक्स मीट में अंडर-14, अंडर -17 व अंडर-19 श्रेणियां में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, शॉर्ट-पुट, भाला फेंक, हैमर थ्रो जैसी 14 स्पर्धाएं शामिल थीं । सभी स्पर्धाओं के विजेता भोपाल में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय एथलेटिक्स मीट में भाग लेने के पात्र बन जायेंगे।
शुभाशीष बोस, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी खरगोन ने पी.के. लाड, जीएम (टीएस), वी. मोहन, जीएम (ओ एंड एम) की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बोस ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। मशाल जला कर एथलेटिक प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा की गयी और खिलाड़ियों के बीच शांति और मैत्री का संदेश फैलाया। इस अवसर को संबोधित करते हुए, बोस ने कहा, ‘खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच एकजुटता, सौहार्द और टीम भावना की संस्कृति को बढ़ावा देना है।’
शौर्य क्रीडांगन, एनटीपीसी खरगोन का माहौल जीत के लिए ऊर्जा और उत्साह से भरा हैं।