न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

वेटलैंड औराई स्थित समधाताल के विकास पर दिया बल

एग्रो फॉरेस्ट फील्ड में काम करने के अंतर्गत मेडों पर पेड़ लगाने हेतु कृषकों को जागरूक करने पर जोर-डाॅ अफरोज अहमद

भदोही – डाॅ अफरोज अहमद न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) नई दिल्ली ने कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सम्मान अफरोज सदस्य अल्संख्यक आयोग उत्तर प्रदेश, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संतोष चक, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य,खान अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी , अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला कृषि अधिकारी , अधिशासी अभियन्ता जल निगम, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में मा0 न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ ने जनपद के वेटलैंड औराई स्थित समधाताल के विकास पर  बल दिया। उन्होंने एग्रो फॉरेस्ट फील्ड में काम करने के अंतर्गत मेडों पर पेड़ लगाने हेतु कृषकों को जागरूक करने पर जोर दिया। बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण पर बल दिया।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद से जनित होेने वाले नगरीय ठोस अपशिष्ट निस्तारण, डोर टू डोर सेग्रीगेटेड वेस्ट कलेक्शन किया जा रहा हैं। ठोस अपशिष्ठ के निस्तारण हेतु वेस्ट डिपोजीशन सेंटर स्थापित है।  न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में कहा कि प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किया जाय। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभासदो से समन्वय स्थापित करते हुये डोर टू डोर अभियान चलाकर प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक करें तथा पालीथीन प्रयोग न करने के बारे जानकारी दी जाय। उन्होने कहा कि सभी कारपोरेटर भी अपने माध्यम से दुकानो को पालीथीन प्रयोग न करने के बारे में जागरूक करें। अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली।

प्लास्टिक के अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में जानकारी में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि जनपद भदोही में सभी तालाबों को चिन्हित करते हुये उन्हे कैसे संरक्षित किया जाय इसकी एक कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जाय। उन्होने कहा कि झीलो को भी चिन्हित करते हुये उन्हे भी संरक्षित किया जाय। बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में वेडेड एवं नाॅन वेडेड हेल्थ केयर फेसेलिटीज स्थापित एवं संचालित हैं। एच0सी0एफ0 से जनित बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाता हैं। बैठक में खन्न, पुलिस विभाग, कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमालिशन अपशिष्ट प्रबन्धन, हैजार्ड्स वेस्ट मैंनेजमेंट, ई वेस्ट मैंनेजमेंट, इण्डस्ट्रियल वेस्ट वाॅटर मैनेजमेंट आदि के बारे में बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.