जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कर, दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी- जिलाधिकारी 

चन्दौली / जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में नवीन मण्डी में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है। ऐसे में सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराएं।

*अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक मतदान केंद्र का दौरा आज सुनिश्चित कर लें। *बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों को विस्तृत जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जाये।

उन्होंने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर वहा पर संपूर्ण व्यवस्थाएं ससमय दुरस्त कराएंगे, मतदान बूथ पर शीतल पेयजल, साफ-सफाई, छाया आदि व्यवस्थाएं अवश्य रहे। *इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जन सामान्य, पार्टी पदाधिकारियों तथा प्रत्याशियों का विश्वास बना रहे।

मतदान हेतु आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये प्रातः 07ः00 बजे से मतदान प्रारम्भ करा दिया जाय। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न नियमों और दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर हर्षिता सिंह सहित समस्त आर ओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.