विकासखंड अभोली के ग्राम पंचायत आनंदडीह मे जिला विकास अधिकारी ने की मतदाता जागरूकता संगोष्ठी

Spread the love

*मतदाता ही लोकतंत्र का रक्षक है,आओ मिलकर करें मतदान-डीडीओ ज्ञान प्रकाश*

*नागरिक के तीन अमूल्य काम शिक्षा सेवा और मतदान*

*राष्ट्रहित में सहभागिता ज़रूरी,लोकतंत्र में मतदान ज़रूरी*

भदोही/ भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों, स्कूल कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

      जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश के कुशल नेतृत्व में विकासखंड अभोली के ग्राम आनंदडीह के पंचायत भवन पर ग्रामीणों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करके मतदाताओं को वोट के महत्व के प्रति जागरूक किया गया,जिसमें हर एक वोट है बड़ा महान,यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से जागरूक किया।

        प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूटप्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साईकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published.