एनटीपीसी फरीदाबाद में नेताजी की जयंती पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का वितरण 

Spread the love

 फरीदाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (एन.एस.सी.बी) की 126वीं जयंती पर एनटीपीसी फरीदाबाद के एन.एस.सी.बी नवपथ कौशल विकास केंद्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत चल रहे इंग्लिश स्पीकिंग और व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर  के.एन. रेड्डी, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी फरीदाबाद) और  उमेश दीक्षित, जीएम और एनएसआईसी के केंद्र प्रमुख ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की । 

अपने संबोधन में  के.एन. रेड्डी ने कहा “एनटीपीसी फरीदाबाद महिलाओं को उनके कौशल विकास और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में सहायता करने के लिए लगातार काम करता रहा है। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं के आगे आने वाले जीवन में आवश्य सहायक रहेगा। एनटीपीसी फ़रीदाबाद आगे भी यह प्रयास जारी रखेगा”

कई  प्रशिक्षुओं  ने अपने अनुभव को साझा करते हुए और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे इस प्रशिक्षण ने उन्हें न केवल बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में बल्कि अपने जीवन में और आत्मविश्वासी बनने में मदद की।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के सहयोग से कराया गया। कार्यक्रम में  एस.के. सिंघल, वरिष्ठ प्रबंधक (पी एंड एस), सुश्री वीना मेहता वर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन),  शिवम् कुमार, अधिकारी (नैगम संचार) और सुश्री यशोयिनी सेन, अधिकारी(सीएसआर) साथ टीम फरीदाबाद के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.