फरीदाबाद। बुधवार को एनटीपीसी फरीदाबाद के एन.एस.सी.बी नवपथ कौशल विकास केंद्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत चल रहे टेलरिंग कोर्स के 40 प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी फ़रीदाबाद), के.एन. रेड्डी ने कहा “एनटीपीसी फरीदाबाद महिलाओं को उनके कौशल के निर्माण और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में सहायता करने के लिए लगातार काम करता रहा है। यह टेलरिंग प्रशिक्षण महिलाओं को आजीविका प्रदान करने में सहायक रहिएगी।”
अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रवीण गर्ग, अपर महाप्रबंधक (एचआर) एनटीपीसी फ़रीदाबाद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार के लिए महिलाओं को स्वाबलमबन बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और महिलाओं को स्वरोजगार हेतु तैयार करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भविष्य में भी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। जीएम एनएसआईसी, उमेश दीक्षित ने पाठ्यक्रम के सफल समापन पर प्रशिक्षुओं को बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के सहयोग से कराया गया। इस अवसर पर कार्यकारी संघ के महासचिव प्रशांत पंकज, वीना मेहता वर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन) और यशोयिनी सेन, अधिकारी (सीएसआर) साथ टीम फरीदाबाद के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।