सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के भूस्थापित व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा ग्राम परसवार राजा में भूखंड वितरण किया गया। इस भूखंड वितरण कार्यक्रम में परियोजना के कुल 14 विस्थापितों के पुनर्स्थापन हेतु एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा निर्मित ग्राम-परसवार राजा के परसवार राजा पुनर्वास कालोनी में 14 प्लॉट वितरण कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्थल कब्जा दिलाया गया। पूर्व में परसवार राजा कालोनी के कुछ रिक्त भूखंडों पर अनिधिकृत एवं अवैध रूप से कब्जा था, जिसे एनटीपीसी सिंगरौली के सम्पदा अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी, दुद्धी व क्षेत्राधिकारी पिपरी को संज्ञान में लेकर उनके सहयोग से अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उक्त भूखंड को रिक्त कराया गया था। पुनः उसी प्लॉट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बल्ली व कँटीली तार लगाकर एवं सब्जी आदि बो कर कब्जा कर लिया गया, उक्त स्थल संवेदनशील होने के कारण एवं मामले की गहराई को देखते हुए उप जिलाधिकारी दुद्धी द्वारा मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति कर परसवार राजा ग्राम प्रधान, एनटीपीसी अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक विधिसम्मत कार्रवाई कर भूखंड को रिक्त कराया गया।
तत्पश्चात् उन भूखंडों को उन सभी आवंटित विस्थापितों के नाम पर प्लॉट वितरण कर उन्हें हाथों हाथ सौंप दिया गया। इस प्लॉट वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक बृजलाल मिश्रा, रीता, हल्का लेखपाल, वर्षा वर्मा, अन्य लेखपाल, सहायक पुलिस बल तथा एनटीपीसी सिंगरौली के सम्पदा अधिकारी असीम शेखर सिंह एवं एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के अन्य अधिकारी गण, ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।