वनिता समाज द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत अध्ययनरत बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

Spread the love

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के वनिता समाज द्वारा विद्युत विहार कॉलोनी में स्थित विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत बालिका सशक्तिकरण अभियान की बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण समारोह का आयोजन वनिता भवन मे किया गया । इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत  कक्षा 6 से 11वीं की अध्ययनरत  कुल 39  बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया । 

इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने बालिकाओं को बेहतर शिक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बालिकाओं को बधाई दी । उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बालिकाएँ भविष्य में देश, समाज व एनटीपीसी का नाम जरूर रोशन करेंगी ।

इस कार्यक्रम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत अध्ययनरत बालिकाओं ने भी अपना अनुभव और संदेश साझा किया । इस शैक्षणिक सामग्री का वितरण समारोह में अध्ययनरत बालिकाओं के अभिभावकों एवं श्री नरेंद्र भूषण, प्रधानाचार्य विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल द्वारा भी इस कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए और एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, आरती बेहरा, प्रभारी बाल भवन,  ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन),  कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), एवं अन्य वरिष्ठ सदस्या उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.