धरांव इंटर कालेज के बच्चों में कापी, किताब का किया गया वितरण

Spread the love

 चहनिया चंदौली । धानापुर क्षेत्र के  धरांव इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक अवनीश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें पठन पाठन,साफ सफाई जूनियर कक्षा के छात्र छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन को चखकर भोजन के गुणवत्ता को जांचा एवम प्रधानाचार्य को और सुधार हेतु निर्देशित किया गया और अध्यापकों को अभिभावक गण  के सम्पर्क में रहने के दिशा निर्देश दिए गये ।

(जूनियर क्लास के बच्चों को किताब कॉपी वितरीत करते प्रबंधक अवनीश कुमार पाण्डेय)

प्रवन्धक अवनीश कुमार पाण्डेय द्वारा धरांव इंटर कालेज में  बृहस्पतिवार को  पहुँचकर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के पठन पाठन,सफाई ,विज्ञान लैब की गुणवत्ता के अलावा लाइब्रेरी में रखे पुस्तको के समुचित रख रखाव और जूनियर क्लास के बच्चों में वितरीत होने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता को प्रबन्धक द्वारा चखकर जानकारी ली गयी तथा प्रधानाचार्य को प्रतिदिन के मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन परोसने पर बल दिया गया । तत्पश्चात प्रबंधक अवनीश पाण्डेय द्वारा जूनियर वर्ग के बच्चों को मुफ्त किताब,कॉपी,बैग एवम ड्रेस का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार,बृजेश नारायण पाण्डेय,फैयाज अहमद खां,कविंद्र कुमार,सुनील कुमार,गिरीश गौतम समेत पूरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.