बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बीजपुर पुनर्वास मे निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय में मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा ग्राम पंचायत बीजपुर, डोड़हर एवं सिरसोती के चयनित पन्द्रह महिला एवं पुरुष लाभार्थियों को बरबरी नस्ल की बकरियों का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) अशेष कुमार चट्टोपाध्याय नें अपने उदबोधन में लाभार्थी एवं उपस्थित जनमानस को यह विश्वास दिलाया की भविष्य में सीएसआर द्वारा इस प्रकार की जिवकौन्मुखी गतिविधियो का संचालन, संवर्धन समय-समय पर किया जाता रहेगा । मुख्यालय से पधारे पशु चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार मौर्य ने अपने भाषण मे एनटीपीसी रिहंद के इस सामाजिक प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा किया । पशु चिकित्सक डाक्टर हेमंत ने लाभार्थियो को पशु पालन मे बरती जाने वाली सावधानियों एवं खान पान संबन्धित जानकारी उपस्थित लोगो एवं लाभार्थियो को दिया ।
कार्यक्रम मे जाकिर खान अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), संतोष कुमार उपाध्याय उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), ग्राम प्रधान डोड़हर एवं सिरसोती विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन अरविंद कुमार शुक्ला उप प्रबन्धक (मानव संसाधन) एवं मतीन अहमद खान अधिकारी (मानव संसाधन) ने किया ।