बीजपुर, सोनभद्र /एनटीपीसी रिहंद ने सोमवार को अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत पीएपी किसानों के संगठन नव ऊर्जा किसान मण्डल को बीज वितरित किया | नव ऊर्जा किसान मण्डल एक पीएपी किसानों का संगठन है, जो की ग्रामीण किसानों के हित में कार्य करता है | कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी जयनरायणन ने किया | कुल 40 किसानों को बीज वितरित किया गया |कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनित कुमार एवं कार्यपालक (सीएसआर) मोक्षदा जोगी आदि उपस्थित रहे |