*जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*
*तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के दिए निर्देश*
*चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 73 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ शेष को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया।
संपूर्ण समाधान दिवस दौरान एक फरियादी द्वारा राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के ऊपर आरोप लगाया कि इनके द्वारा मुझे बार बार कार्यालय का चक्कर लगवाया जाता है लेकिन अभी तक इनके द्वारा मेरी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है, । जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप के खिलाफ और भी शिकायतें प्राप्त हुई आप तत्काल कार्यशैली में सुधार लाते हुवे सभी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए एक दिवस में रिपोर्ट उपलब्ध कराए। ऐसा ना करने पर आप के खिलाफ विभागीय कठोर कार्यवाही की जायेगी।
संपूर्ण समाधान दिवस में आई एक महिला अपनी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराने के बाद सभागार से बाहर निकली की तभी शुगर लेवल कम हो जाने के कारण बेहोश हो गई जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल जिलाधिकारी डाक्टरों की टीम मौके पे बुला कर उपचार कराया,उपचार करा कर सरकारी वाहन से महिला लेखपालों के साथ उसके घर तक सुरक्षित पहुंचवाया।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर जरूर पहुंचे उनसे बात कर उनको संतुष्ट करे,हवा में निस्तारण ना करे वर्ना ऐसा करने वाले के खिलाफ शख्स से शख्स कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह तहसीलदार संजय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार,थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।