संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 71 प्रार्थना पत्र 5 का मौके पर निस्तारण

Spread the love

*तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के दिए निर्देश* जिलाधिकारी 

*चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में तहसील चकिया सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 71 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ। 

संपूर्ण समाधान दिवस पर इलिया थाना क्षेत्र के बरांव ग्राम पंचायत अंतर्गत सिहोरियां मौजा निवासी किसान विक्रम चंद्र गुप्ता की फरियाद सुन तहसीलदार सुभाष चंद्र को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिया कि तत्काल नायब तहसीलदार की नेतृत्व में राजस्व कार्यो की टीम गठित भूमि की पैमाइश की जाए। 

दिवस में स्वास्थ्य,कृषि विभाग में स्टाल लगाकर लोगों को जन कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.