अनपरा (सोनभद्र) ।हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन स्थित आदित्य बिड़ला इण्टर मीडिएट कालेज के मैदान में दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर द्वारा यात्रा थीम पर आधारित दो दिवसीय भव्य शरदोत्सव मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिण्डालको के सीओओ एन नागेश एवं लक्ष्मी नागेश के अलावा क्लस्टर हेड एच आर जसवीर सिंह एवं सीमा जसवीर तथा हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह सपत्नी दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सिंह ने आये हुये अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा व टीम के साथ मेले में लगे सभी स्टालों का अवलोकन कर लजीज ब्यंजनो को चखते हुए मुख्य अतिथि ने दिशिता महिला मंडल सदस्याओं की तारीफ की ।कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये कहा कि शरदोत्सव मेले के आयोजकों को बधाई देना चाहता हूॅ ।उन्होंने कहा कि दिशिता महिला मण्डल द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं जिसका लाभ ग्रामीणों के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए लाभदायक होगा।इसी क्रम में हिन्डाल्को क्लस्टर एच आर हेड जसवीर सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर की सदस्याओं की अथक मेहनत का ही प्रयास है कि यह दो दिवसीय मेला इतने भब्य रुप में आयोजित हुआ है।मेले का आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नही आपसी भाई चारा का सन्देश देता है।कार्यक्रम में गति प्रदान करते हुये यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिशिता महिला मंडल द्वारा किये गये सार्थक प्रयास निश्चित ही आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए कदम को सार्थक सिद्ध करने में मददगार सावित होगा।
खचाखच भरे प्रांगण में आयोजित शरदोत्सव मेले के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। मेले में खानपान की स्टाल के अलावा बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के गेम्स स्टाल, मिकी माउस,ट्वाय ट्रेन, झूला,फैशन तथा घरेलू सामानों के स्टाल मीरजापुर व भदोही के कारपेट, चुनार की क्राकरी, काश्मीर के परम्परागत कपड़े व सजावटी सामान, ऑटो मोबाइल गाड़ियाँ मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। शरदोत्सव में महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा लगाई गई खान पान के स्टाल्स की खास तौर पर बहुत ही सराहना की गई। इस अवसर पर मेला देखने वालों को खरीदारी के लिए आकर्षित करने के लिए तरह तरह की छूट की स्कीम भी लांच की गयी थी। मंच का संचालन कर रही दिशिता महिला मण्डल की सचिव कविता श्रीमाली ने मेले के दौरान बच्चों, महिलाओं तथा सभी अतिथियों से सुरक्षा से संबधित व मनोरंजक प्रश्न पूछे तथा सही जवाब देने वालों को महिला मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया गया। मेले को आकर्षक बनाने के लिए स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम मनोहारी नृत्य आदि का आयोजन किया गया व कोटपूतली के माध्यम से जीवन उपयोगी नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने बहुत ही सराहा। कार्यक्रम के अन्त में दिशिता महिला मंडल द्वारा 56 लकी ड्रा निकाला गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मेले का संचालन बबिता त्रिपाठी व पूनम तिवारी द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से किया गया। कार्यक्रम का समापन सह सचिव तूलिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर लैंको पावर अनपरा यूनिट हेड संतोष दुबे ,हिण्डालको महान से आये संजय चतुर्वेदी,जमाल अहमद ,मुशर्रत जमाल ,हिण्डालको रेनुसागर से मनीष जैन ,संजय श्रीमाली,अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत सोनभद्र अपर्णा मिश्रा ,मनु अरोरा, नवींद्र पाठक ,हर्ष बर्धन ,मनीष सिंह ,प्रणव सोनी,अनिल झा,मृदुल भारद्वाज,कर्नल जयदीप मिश्रा,थाना प्रभारी अनपरा एस पी बर्मा, सदानन्द पांडेय,संजीव श्रीवास्तव,के आर सन्तोष ,संतोष श्रीवास्तव, वकील विश्वकर्मा, परवेज ,पत्रकार बन्धु , दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएं सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शरद मेले के सफलता पूर्वक आयोजित करने में दिशिता महिला मण्डल की सदस्याओं के अलावा सभी विभागों का भी सराहनीय योगदान रहा।