बैठक में उपस्थित विधायक रामाशंकर सिंह पटेल ने नगर में हाई मास्क लगवाने के लिए अध्यक्ष से मांगा प्रस्ताव
सभासदों ने अपने अपने वार्डो में विकास कार्यों के लिए दर्ज कराया प्रस्ताव
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को दोपहर में सामुदायिक भवन दुर्गा जी पर क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की उपस्थिति में हुई बैठक में पंद्रहवे वित्त से प्राप्त धनराशि से नगर में विकास कार्य कराने के लिए सभासदों से प्रस्ताव लिए गए।वही बैठक में उपस्थित विधायक रामाशंकर सिंह पटेल ने नगर के विकास में अपना पूर्ण योगदान देने की बात करते हुए नगर के सभी पच्चीसों वार्डो में हाई मास्क लाइट लगवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी से प्रस्ताव मांगा।
अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया की 15 वे वित्त से चार किस्तों में प्राप्त लगभग दो करोड़ एव पूर्व से नगर पालिका में अवशेष पड़ी धनराशि लगभग पांच करोड़, कुल लगभग 7 करोड़ 93 लाख रूपए से नगर के अलग अलग वार्डों में आवश्यक कार्य कराएं जायेंगे।अधिशासी अधिकारी ने बताया की इसके साथ ही मुहर्रम सहित संचारी रोग के रोकथाम सहित बेहतर सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।बैठक सभासद इरसाद आलम, मु सलीम, आशीष कुमार, रेहान पटेल, प्रभू मौर्य, संजय पटेल, विकास सोनकर सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।