सहकारी समिति के अध्यक्ष एव सचिव के मनमाने पन से क्षुब्ध है डायरेक्टर
अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्रीय सहकारी समिति अहरौरा के डायरेक्टरो ने गुरुवार को समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के मनवाने पन के रवैया से क्षुब्ध होकर समिति के प्रांगण में धरना दिया और बाद में धरना स्थल पर सचिव द्वारा आकर 18 अक्टूबर को डायरेक्टरो की बैठक बुलाए जाने की बात स्वीकार कर धरना को समाप्त कराया। क्षेत्रीय सहकारी समिति अहरौरा की संचालक मंडल डायरेक्टरो का आरोप है कि अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा पूर्व में बुलाए गए मीटिंग को कई बार बिना कारण बताएं टाला जा चुका है ।
12 अक्टूबर गुरुवार को भी बुलाई गई बैठक अध्यक्ष एवं सचिव नहीं करेंगे तो हम लोग धरना देने को बाध्य होगे और नियत समय पर पहुंचे किसानों के साथ डायरेक्टरो ने समिति की बैठक न होने पर धरने पर बैठ गए और अपनी बातों को सार्वजनिक रूप से रखा । डायरेक्टर जयशंकर मौर्य ने आरोप लगाया की अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा सहकारी समिति में मनमानी पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और नियत समय पर मीटिंग न कर किसने की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है । रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खाते का संचालन सहित अन्य कार्य करने का भी आप उन्होंने लगाया लगाया ।
किसान नेता वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने कहा कि सहकारी समिति में किसानों का लगभग 25 लाख रुपए अंश भाग जमा है इसके ब्याज का उपयोग कहां और कैसे किया जा रहा है यह किसी भी डायरेक्टर को पता नहीं है इसको सार्वजनिक किया जाए । इसके साथ ही जैसे डीएपी एवं यूरिया खाद लेने पर किसानों को पर्ची दी जाती है इस तरह नैनो यूरिया और जिंक खाद लेने पर भी किसानों को पर्ची दी जाए । धरना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी मनोज राय ने हस्तक्षेप कर धरना दे डायरेक्टरो एव सचिव के बीच में समझौता कराया और सचिव शिव श्याम सिंह ने कहा की डायरेक्टरो की मांग पर 18 अक्टूबर को बैठक कराई जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष विद्या प्रकाश ने किया । सभा को शिव बली सिंह, कौशल सिंह ,रामराज बिंद उप सभापति सुमित्रा देवी के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह और राजू सिंह ने संबोधित किया । इस अवसर पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे ।