जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन को पत्रक देकर कार्यवाई की किया मांग
अहरौरा, मिर्जापुर / सहकारी समिति अहरौरा के पांच डायरेक्टरो ने समिति के सचिव शिवश्याम सिंह पर मनमानी पूर्ण करने के साथ ही वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते सभापति जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र को पत्रक देकर सचिव पर कार्यवाई करने की मांग किया है। सहकारी समिति अहरौरा के डायरेक्टर/संचालक जयशंकर मौर्या, कौशल कुमार सिंह, सुमित्रा देवी, शिवबली बिंद, रामराज बिंद का आरोप है की सचिव ने सहकारी समिति के धन एक लाख 84000 हजार रुपए का गबन किया।
इसके बाद हम सभी संचालकों पर खाद मगाने के लिए प्रस्ताव करने का दबाव बनाने लगे। हम संचालकों के काफी प्रयास के बाद सचिव ने उक्त गबन किया धन जमा किया तब खाद आ पाया जिससे यहां के किसानों को काफी विलम्ब से खाद मिला।सभी संचालकों ने सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग किया है। कार्यवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।