आसनसोल। निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहुति स्वाईं ने शनिवार को ईसीएल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) डॉ. उज्जवल मिश्रा, कल्ला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) डॉ. बिस्वाजीत दास, सेंकटोरिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी), पुण्यदीप भट्टाचार्य, विभागध्यक्ष (जनसम्पर्क)/ निदेशक(कार्मिक) के तकनीकी सचिव, मंजूर आलम विभागध्यक्ष ( कार्मिक एवं औ॰सं॰) तथा विभागध्यक्ष ( प्रशासन ) अर्पण घोष के साथ एक समीक्षा बैठक की।
निदेशक(कार्मिक) ने ईसीएल के अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन आपूर्ति, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, सेनेटाइजेसन के व्यवस्था, एम्बुलेंस, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता आदि के संबंध में कंपनी की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।