निदेशक प्रचालन, एनटीपीसी ने फरक्का एनटीपीसी के बालिका सशक्तिकरण मिशन  का किया उद्घाटन 

Spread the love

मुर्शिदाबाद।एनटीपीसी फरक्का ने 21 मई 2024 को आरएलआई पीटीएस में बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम-2024) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। यह एक एनटीपीसी सीएसआर पहल है जो 19 मई से 15 जून 2024 तक निर्धारित है, जिसमें पश्चिम बंगाल और झारखंड की 24 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली 120 युवा लड़कियां कार्यक्रम में शामिल होंगी।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि,  रवीन्द्र कुमार, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी लिमिटेड, सम्मानित अतिथियों,  सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व- I&II) एनटीपीसी लिमिटेड,  अरिंदम सिंहा, कार्यकारी निदेशक (ओएस) और  रमाकांत पंडा, परियोजना प्रमुख (फरक्का) की उपस्थिति में किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि, एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) ने बालिका सशक्तिकरण मिशन के उद्देश्य पर जोर दिया, जो 120 लड़कियों के सपनों को प्रोत्साहित और पोषित करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.