मिर्जापुर/ थाना परिसर में किसी भी तीज त्यौहार के पूर्व होने वाली पीस कमेटी की बैठक अब मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है बैठक में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एव गणमान्य नागरिक दिखाई नहीं पड़ते हैं।
एक तरफ प्रदेश की सरकार एव पुलिस के उच्चधिकारी थाना पुलिस को आम जनता के साथ अधिक से अधिक सामन्यजस स्थापित करने का निर्देश /आदेश देते रहते हैं ।लेकिन वह आदेश स्थानीय स्तर पर आकर ढाक के तीन पात होकर रह जाता है ।
मंगलवार की शाम पांच बजे थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों के सभासद दिखाई नहीं पड़े ।न हीं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एव ग्राम प्रधान दिखाई दिए ।
बैठक में पुलिस के खास चंद लोग ही रहे ।जिससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अब पीस कमेटी की होने वाली बैठक औपचारिक बनकर रह गई है । और थाने की किसी भी बैठक में गणमान्य नागरिक एव जनप्रतिनिधि को सूचना नहीं दिया जाता है ।
आगामी मोहर्रम के त्यौहार एवं रथ यात्रा मेला को लेकर थाना परिसर में आयोजित बैठक में बिजली विभाग के जे ई पंचधारी सिंह,समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं ।