नौगढ़ में वनवासियों की मुश्किलें बढ़ीं, डीएम ने खाने, पीने, रहने का अफसरों को दिया निर्देश

Spread the love

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं नगवा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कर्मनाशा नदी के उफान पर आने से नदी के किनारे बसे वनवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने वनवासियों को खाने, पीने और  का प्रबंध करने का अफसरो को निर्देश दिया है। 

*वनवासियों की शरणस्थली बना दुर्गा मंदिर पोखरा*

कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वनवासियों को अपने घर छोड़कर दुर्गा मंदिर पोखरा के टीन शेड में शरण लेनी पड़ी। प्रधान नीलम ओहरी के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कुंदन राज कपूर को सूचना दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और वनवासियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सभी वनवासी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर, भेड़ा फॉर्म में शिफ्ट किया जाएगा।

*विधायक कैलाश आचार्य ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा*

वनवासियों की स्थिति की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बात कर वनवासियों के लिए त्वरित राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को भी इस स्थिति की जानकारी दी और तत्काल सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

*लंच पैकेट वितरित, रात के भोजन का भी प्रबंध*

वनवासियों की स्थिति को देखते हुए विधायक कैलाश आचार्य ने अपने स्तर से लंच पैकेट वितरित किए और रात के भोजन की भी व्यवस्था कराई। जिलाधिकारी के निर्देश पर वनवासी परिवारों को कंपोजिट विद्यालय नौगढ़ में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। वहां उनके खाने-पीने और रहने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार राहत कार्य जारी हैं।

*नदी किनारे रह रहे लोग सतर्क रहें*

जिला प्रशासन ने कर्मनाशा नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश और नगवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कर्मनाशा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.