नौगढ़ में फिर शुरू हुआ धरना  मांगे पूरी न होने पर भड़के  कर्मचारी,डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी

Spread the love

जैमोहनी रेंज कार्यालय पर शुरू हुआ धरना 

9 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किए जाने से नाराज है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 

नौगढ़। विनियमितीकरण, वरिष्ठता सूची, कैश बुक आइटम संख्या, वर्दी बिल्ला, समान कार्य समान वेतन के सापेक्ष अठारह हजार रुपए देने  सहित अन्य मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों ने मंगलवार को जयमोंहनी रेंज कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने वन विभाग के अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने किया। इस दौरान संगठन के सलाहकार राम रतन चौहान ने कहा कि डीएफओ रामनगर ने  धरना स्थल पर आकर जून महीने के अंत तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा नहीं किया गया। बल्कि 10 दिन का और समय मांगा जा रहा है। लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा।

नौगढ़ में *जैमोंहनी रेंज कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी*

धरना स्थल पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने सीनियारिटी लिस्ट के लिए एक हफ्ते का मोहलत देने को कहा, जिस पर कर्मचारी नेता सहमत नहीं हुए। मुख्य अतिथि  संगठन के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि आश्वासन दिए जाने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किए जाने से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नाराज हैं। अधिकारियों के अड़ियल रूख से संगठन को बार-बार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने कहा  कि यदि 10 जुलाई तक उनकी नौ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रभाग के सभी रेंज कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। यदि फिर भी कोई सुनवाई नहीं होगी, तो बड़ा आंदोलन की घोषणा की जाएंगी। संचालन जिला उपाध्यक्ष जै श्री ने किया। इस मौके पर कामता सिंह, रामखेलावन, सीमा कुमारी, मंजू देवी, उषा देवी, चंद्रभूषण यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, असलम, रामलाल, जयप्रकाश, मुंशी यादव, जिला जीत, बहादुर, मस्तु, शांता सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.