वृद्धजनों को पॉच लाख रुपए तक के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी – धर्मेंद्र सिंह 

Spread the love

केन्द्र सरकार ने अब सत्तर वर्ष की आयु वाले सभी को आयुष्मान भारत योजना से जोडने का संकल्प लिया है-एमएलसी

  वाराणसी। सेवा सप्ताह के तहत सेवापुरी विधान सभा में हाथी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को विशेष चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक रोगियों की समुचित जॉच के साथ ही उपचार सुनिश्चित किया गया। चिकित्सकों की टीम के साथ एमएलसी धर्मेन्द्र राय रोगियों का कुशलक्षेम पूछा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दृष्टिकोण से अवगत कराया कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर बनायी जाएगी।

एमएलसी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब सत्तर वर्ष की आयु वाले सभी को आयुष्मान भारत योजना से जोडने का संकल्प लिया है। पॉच लाख रुपए तक के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी। एमएलसी ने कहा कि हाथी बाजार स्वास्थ्य केन्द्र को मुख्यमंत्री जी ने गोंद लिया है। भविष्य में यहॉ एक ट्रामा सेंटर के साथ ही केन्द्र को और आधुनिक बनाने का प्रयास होगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ करण गौतम और उनकी टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर अरविन्द पटेल, अश्विनी पांडेय, शशिप्रकाश सिंह, विवेक सिंह, प्रदीप पटेल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.