उत्तर प्रदेश: काशी में 15000 स्क्वायर फीट में बनेगा धर्मशाला, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी कल करेंगे भूमिपूजन

Spread the love

नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए काशी में धर्मशाला का निर्माण शुरू होने जा रहा है। सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने क्षत्रम की जमीन पर बनने वाली 10 मंजिला धर्मशाला में 135 कमरे होंगे। इसका भूमिपूजन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार को करेंगे।

काशी में 15 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बनने वाली इस धर्मशाला को श्रीकाशी नटूकोट्टई नगर क्षत्रम के नाम से जाना जायेगा। इसके भूमिपूजन के पश्चात इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि नाटकोट्टम क्षत्रम की 62 हजार स्क्वायर फीट की जमीन है।

इसी पर वर्तमान समय में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। धर्मशाला को दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से निर्मित कराया जा रहा है। काशीवास की इच्छा रखने और काशी का भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं को इससे काफी सुविधा मिलेगी। 

21 अप्रैल को धर्मशाला के भूमिपूजन समारोह में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रेगुपति समेत कई विशिष्टजन शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.