एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में धम्म प्रकाश पर्व का आयोजन 

Spread the love

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वाधान में धम्म प्रकाश पर्व एवं डॉ अंबेडकर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत डॉ अंबेडकर विद्यालय अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा संचालित है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख एवं गणमान्य अतिथियों  द्वारा डॉ अंबेडकर को पुष्प माला अर्पित कर एव दीप प्रज्ज्वलन कर हुई।  इस अवसर पर  राजीव अकोटकर द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनों को डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरित हो कर समाज कल्याण हेतु समर्पित होने का आग्रह किया गया एवं सभी को धम्म पर्व की बधाई दी गयी। 

उन्होंने सीएसआर के तहत संचालित डॉ अंबेडकर विद्यालय को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम हेतु भी बधाई दी। इस अवसर पर डॉ अंबेडकर विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। डॉ अंबेडकर विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर वार्षिकोत्सव मनाया गया।

अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि  राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख,  डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एफएम), डॉ राजपाल सिंह, डॉ संगीता सिंह,  एस के वर्मा, अपर महाप्रबंधक एमजीआर,  ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), एससी/एसटी ईडब्ल्यूए के सदस्य, आर एस राम,  संजीव कुमार,  सुरेश चंद्र, आईटी, सचिन कुमार सिंह,  गोविंद कुमार,  प्रभु नाथ,  पारसनाथ, डा0अनित कुमार, मैडम रंजू कुशवाहा,  वंदना, सुभाष बंसल, नागेन्द्र पटेल सहित स्टाफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.